Fri. Nov 22nd, 2024

कॉंग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को बताया निराशाजनक

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखण्ड दौरे के बाद से जहां भाजपाई खासे उत्साहित हैं। वहीं प्रदेश की विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी पर उत्तराखण्ड के स्थानीय मुद्दो को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

जानिए पीएम के दौरे पर क्या बोले विपक्षी पार्टी के नेता:

“प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर उत्तराखण्ड में आकर चुनावी जुमलों की बारिश कर गए हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के मूल सवालों को छुआ तक नहीं। यह यहां की जनता का अपमान है। राज्य की भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाखों लोगों का रोजगार छीना है। मोदी का दो करोड़ युवाओं को सालाना रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हुआ है।” – हरीश रावत, पूर्व सीएम, कॉंग्रेस उत्तराखंड।

“पीएम मोदी उत्तराखण्ड में विकास के मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि वोटों की खेती की गुड़ाई करने आये थे। पीएम मोदी कह रहे कि अब पहाड़ों का पानी और यहां की जवानी, यहीं काम आ रहे हैं। पीएम मोदी बताएं कि इन दोनों को उत्तराखण्ड में रोकने के लिए भाजपा को केन्द्र और राज्य सरकार ने क्या किया हैं। वह एक लाख करोड़ की जिन योजनाओं का श्रेय ले रहे है उनमें से अधिकतर योजनाएं यूपीए सरकार से शुरू की गई थी।” गणेश गोदियाल प्रदेश, अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस।

“गढ़वाली में दो शब्द बोलकर पीएम मोदी एक बार फिर प्रदेश की जनता को ठगना चाहते हैं, लेकिन इस बार उत्तराखण्ड की जनता उनके बरगलाने में आने वाली नहीं है। पीएम मोदी दुनिया-जहान की बातें कर गए, लेकिन उत्तराखण्ड के स्थानीय मुद्दो पर बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं था।” – प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *