Mon. May 5th, 2025

चारधाम में उमड़ा आस्था का सागर, बदरीनाथ-केदारनाथ में गूंजे जयकारे

देहरादून  : चारधाम यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक चारधाम में कुल 1,89,212 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में 79,699, यमुनोत्री में 48,194, गंगोत्री में 37,739 और बदरीनाथ धाम में 23,580 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वाह करते हुए श्रद्धालुओं के स्वागत-सत्कार का विशेष ध्यान रखा जाए। मंत्री ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से अपील की कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए।

श्रद्धालुओं से भी मंत्री ने आग्रह किया कि वे यात्रा पर निकलने से पहले डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी के चलते स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने यात्रियों को जरूरी दवाइयां, पहचान पत्र, यात्रा अनुमति और अन्य दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी।

गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2025 से शुरू हुई यात्रा के पंजीकरण के तहत अब तक 24.38 लाख तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जबकि डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं।इसके अलावा, फरवरी 2025 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हाउसों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के तहत अब तक 11.84 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है।मंत्री सतपाल महाराज ने बदरी-केदार मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण को भी बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *