Thu. Nov 28th, 2024

घर बैठे बनवा सकेंगे 5 साल से कम उम्र बच्चों का आधार ,शुरू हुई सुविधा

देहरादून: अब 5 साल से कम उम्र बच्चो के आधार कार्ड बपबपाने के लिए जन सेवा केप्द्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी जानते है किं आधार कार्ड भारतीयों का वो कागज है जो हर काम में जरूरी है। इस लिहाज से बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है।बहरहाल अब आधार कार्ड को बनाने के लिए लोगों को धक्के खाने की जरूरत नहीं है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड घर पर ही यह आसानी से बन जाएंगे। अब इस आधार कार्ड को बनाने के लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है।

जिसके तहत विभाग की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और निःश्ुल्क आधार संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगी। जो भी अपने बच्चों का आधार बनवाना चाह रहे हैं वो अब घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि डाक विभाग की ओर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। आधार कार्ड बनाने के लिए स्वजन को अपने मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इन्फो एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आनालइन पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता आदि देनी होगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग की टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने आपके घर पहुंचेगी।

निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि घर पर आधार कार्ड बनाने को लेकर तकरीबन 80 पोस्ट मास्टरों को प्रशिक्षित किया गया है। हर दिन बनने वाले आधार कार्ड की मॉनिटरिंग विभाग के अधिकारी करेंगे। बच्चों के आधार कार्ड का विभाग कोई शुल्क नहीं लेगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है, तो उन्हें 50 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा विभाग की ओर से सभी डाक केंद्रों में आधार कार्ड बनाने के सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *