Sat. Nov 23rd, 2024

आम आदमी पार्टी ने चस्पा किए मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर

देहरादून : आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस के बंधुओं से वार्ता करते गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट से प्रेस को संबोधित करने का आग्रह किया ।इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कह कि देश आजादी के 76 वर्ष पूरा करने की ओर बढ़ रहा है। देश को आजादी दिलाने के लिए आजादी की लड़ाई में हमारे महान शहीद हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। उनका सपना था कि जिस दिन हमारा देश आजाद होगा,  उसके बाद अशिक्षा दूर होगी और भारत एक शिक्षित राष्ट्र बनेगा। देश के लोगों को अपने इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। \ नौजवानों को भरपूर रोजगार मिलेगा, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलेगा। 75 वर्ष बीतने के बाद आज देश के जो हालात हैं उनके मध्य नजर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाया है और मोदी के रहते यह सपना कतई पूरा नहीं हो सकता है।

देश पर जब अंग्रेजों की हुकूमत थी, उस समय अंग्रेजों के खिलाफ कोई पर्चा नहीं बांट सकता था, पेपर नहीं निकाल सकता था। भारत की आजादी के रणबांकुरे वीरों की आवाज को कुचलने के लिए उस समय अंग्रेजों ने जो कानून बनाए थे आज फिर उस कानून का सहारा लेकर देश की जनता की आवाज को कुचला जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आज देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। ईमानदार नेताओं की छवि खराब करने के लिए उनको बिना अपराध जेल में डाल जा रहा है। भ्रष्ट और अपराधों में लिप्त नेताओं के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा वाशिंग मशीन बन गई है।

देश के किसानों के ऊपर जबरदस्ती तीन काले कानून लगाए गए, किसानों ने एक साल आंदोलन किया। सरकार ने उनसे वादा किया कि देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानून का दर्जा देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।  देश के छात्रों की आवाज को देशद्रोही-आतंकवादी कहकर कुचला जा रहा है। बेरोजगार नौजवान सड़कों पर लठियों से पीट जा रहा है। देश में मजदूर दयनीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने असेंबली में बम इसलिए फेंका था कि मजदूरों के खिलाफ सेफ्टी बिल लाया जा रहा था। आज मजदूरों के सारे कानून और अधिकारों को खत्म कर केवल चार कानून में समेट दिया है।

जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी गए, वहां-वहां अडानी का साम्राज्य विकसित करते रहे हैं। आदानी ने अपनी फर्जी कंपनियों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट की है। अदानी के कारण स्टेट बैंक और एलआईसी की हालत दयनीय हो गई है, लेकिन मोदी सरकार अदानी की जांच करने के बजाय क्लीन चिट देकर मौन साध गई है। अदानी की कोई जांच नहीं की जा रही है और मोदी जी के रहते काभी भी जांच नहीं होगी। जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, क्या मोदी जी अडानी की जांच करा सकते हैं?

मोदी जी और उनकी सरकार के इस सौतेले व्यवहार के खिलाफ दिल्ली के अंदर “मोदी हटाओ, देश बचाओ” का पोस्टर लगा तो हुकूमत थर्रा गई। दिल्ली पुलिस को हथियार बनाकर 138 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई। अंग्रेजों के राज में भी कभी एक पोस्टर और एक पर्चे के लिए 138 एफआईआर नहीं हुई थी।

केंद्र सरकार के इस दमनकारी व्यवहार के खिलाफ आज 30 मार्च को देश के कोने-कोने में “मोदी हटाओ, देश बचाओ” का पोस्टर लगाएंगे। हम तुम्हारी एफआईआर से  पुलिस और जेल से डरने और झुकने वाले नहीं हैं।  जब चप्पे-चप्पे पर “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के पोस्टर लगेंगे, तुम्हारी जेलें भर जाएगी। मगर मां भारती को बचाने के लिए सीना और हाथ कम नहीं होंगे।

स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा हमें भी ताकत दे कि हम इस तानाशाही सरकार से लड़ सके और देश की विरासत को बचाने में कामयाब हो सके । तत्पश्चात आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग पर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चस्पा किए इस दौरान उपाध्यक्ष आर रतूड़ी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया प्रवक्ता रविंद्र आनंद, कमलेश रमन ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन जोशी ,सीपी सिंह, सुरेश सैनी ,प्यारा सिंह, अशोक सेमवाल, विपिन नेगी, सुशील सैनी, इकबाल राव आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *