Sun. Apr 20th, 2025

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी का किया स्मरण

देहरादून : आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली के नेतृत्व में पहले गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए संयुक्त रूप से माल अर्पण किया एवं तत्पश्चात देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन भी गया इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी देश की उन विभूतियां में शामिल हैं जिन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि महात्मा गांधी सदैव भारत वासियों के दिलों में वास करते रहेंगे इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि जब-जब भारतवर्ष का नाम लिया जाएगा तब तक महात्मा गांधी का नाम भी आधार के साथ लिया जाएगा।

इसके बाद सभी पदाधिकारी कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचे और उन्होंने रामपुर तिराहे कांड में शहीद हुए सभी आंदोलनकारी को नाम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद सभी ने एक स्वर में उत्तराखंड के शहीद अमर रहे के नारे भी लगाए इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना कमलेश रमन अल्पसंख्यक मोर्चे की उपाध्यक्ष रहना परवीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *