बागेश्वर धाम बाबा की विरोधियों को नसीहत,‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’
देहरादून : इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा काफी सुखिर्यों मे हैं । आपको बता दें कि वो कौन सी बात से सोशल मीडिया में चर्चा का बिषय बने हुये हैं। वो ये है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में रामकथा का आयोजन किया थाए लेकिन रामकथा दो दिन के लिए घटा दी गई थी। इसके बाद महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की ओर से धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी गई थी। समिति ने आरोप लगाया था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैलाते हैं।
दिव्य दरबार की आड़ में धीरेंद्र शास्त्री जादू.टोना को बढ़ावा देने के साथ धर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।बस यहीं से बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया अीवी चैनलों पर बाबा को लेकर डिबेट शुरू हो चुकी है इसी बीच पिछले कई दिनों से चर्चा में आए मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में वे बता रहे है कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं इसी क्रम में वे उत्तराखंड आए हैं।
उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी आश्रम में रुके हैं वहीं उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। बागेश्वर धाम बाबा ने अपने विरोधियों को नसीहत भी दे डाली । उन्होंने कहा कि ‘‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’’। पंडित धीरेंद्र शास्त्री चर्चाओं में तब आये जब वे पर्चे पर लिखकर लोगों की मन की बात बता देने का दावा करते हैं।
उनकी इस बात को लेकर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। एक धड़ा मानता है कि बाबा के पास चमत्कारी शक्ति है,जबकि दूसरे धड़े का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास को फैला रहे हैं। ऐसे में वे कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं।