Thu. May 22nd, 2025

“आंधी के बाद राख में बदला पूरा गांव: 200 घर उजड़े, सैकड़ों पशु स्वाहा”

बदायूं :  बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात आई तेज आंधी के बाद ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने भयावह अग्निकांड का रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गांव के लगभग 200 घर जलकर राख हो गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अधिकांश ग्रामीणों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलस गया। उसे उपचार के लिए उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

गांव में सैकड़ों की संख्या में पालतू पशु इस आग की भेंट चढ़ गए। आग की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और प्रशासनिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक गांव पूरी तरह से खाक में तब्दील हो चुका था।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि यह हादसा तेज आंधी की वजह से हुआ। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है और झुलसे व्यक्ति की हालत स्थिर है।

प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जानवरों के नुकसान और घरों की क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द प्रभावितों को मुआवजा और सहायता प्रदान की जाएगी।

राहत और पुनर्वास पर विशेष ध्यान
जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम, एंबुलेंस और राहत सामग्री गांव में पहुंचा दी है। पीड़ित परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की जा रही है और सरकारी सहायता जल्द शुरू होने की बात कही गई है।

यह घटना एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की गंभीर आवश्यकता की ओर इशारा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *