Sat. Apr 19th, 2025

एआई बनाएगा करियर आसान: यूटीयू का इनोवेटिव सॉफ्टवेयर शुरू

देहरादून: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने छात्रों के करियर को नई उड़ान देने के लिए एआई आधारित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक तकनीक छात्रों की योग्यता और करियर की जरूरतों के आधार पर खुद-ब-खुद उनका बॉयोडेटा कंपनियों तक पहुंचाएगी।

इस ऑटोमेटेड सिस्टम की खासियत यह है कि यह एआई तकनीक के माध्यम से छात्रों के बॉयोडेटा में मौजूद की-वर्ड्स को स्कैन करता है और कंपनियों की जरूरतों से मिलान कर उन्हें तुरंत फॉरवर्ड कर देता है। इससे न केवल नौकरी बल्कि इंटर्नशिप के भी बेहतर अवसर मिलेंगे।

छात्रों को कैसे मिलेगा लाभ?
यूटीयू के छात्रों को यह सेवा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई गई है, जबकि अन्य निजी संस्थानों के छात्रों को मात्र ₹1000 की वन-टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। इसके बाद छात्रों को लॉगिन और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वे अपना बॉयोडेटा अपलोड कर सकेंगे। कंपनियां और छात्र आपस में सीधे संवाद भी कर सकेंगे।

अब तक की प्रगति:

  • 1200 छात्र हो चुके हैं रजिस्टर्ड

  • 500 से अधिक कंपनियां जुड़ चुकी हैं

  •  सिस्टम में उपलब्ध नौकरी और इंटर्नशिप अवसरों का लाइव डेटा और ग्राफ भी जारी होगा

शानदार यूजर इंटरफेस:
इस प्लेटफॉर्म पर कंपनियों के रिक्त पदों की संख्या, आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या, ऑफर पैकेज आदि का पूरा ब्योरा आसानी से देखा जा सकता है।

लॉन्च से पहले ली गई सहमति:
पिछले साल सितंबर में तकनीकी संस्थानों की बैठक कर इस योजना को अंतिम रूप दिया गया था।

कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा:
“स्मार्ट प्लेसमेंट ऑटोमेशन सिस्टम से छात्रों को प्लेसमेंट में बड़ी मदद मिलेगी। निजी संस्थानों के छात्र भी अपने संस्थान के निदेशक के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *