Sat. Nov 23rd, 2024

सभी विभागीय अधिकारी कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दें : CDO

पौड़ी गढ़वाल :  मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दें व अपनी जवावदेही तय करें।
बुधवार को आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना, राज्य पोषित योजनाऐं व केन्द्र पोषित योजनाओं में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की जानकारी के साथ-साथ बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की संपूर्ण जानकारी लेते हुए पूर्व में आवंटित बजट के सापेक्ष खर्च बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होने लोक निर्माण विभाग व पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि किये गये कार्यो पर निगरानी बनाये रखें जिससे कार्यो की गुणवत्ता बनी रहे।
उन्होंने पंचायती राज विभाग से निर्माणाधीन पंचायत घरों की गुणवत्ता व अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी ली। जल संस्थान से जल जीवन मिशन, पाइप लीकेज व अन्य संबंधित जानकारी ली। पर्यटन विभाग को दूधातोली टैªक रूट को विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, लो0नि0 विभाग, कृषि विभाग ,स्वजल विभाग, एलोपैथिक विभाग, रेशम विभाग, तथा अन्य सभी विभागों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की जानकारी।
उन्होंने संबंधित विभागों को बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत अपनी रैंक सुधारनें तथा बी, सी व डी श्रेणी की मदों/योजनाओं को श्रेणी ए में लाने एवं मदों की निरंतर समीक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला पर्यटन अधिकारी के0एस0 नेगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *