सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सर्वदलीय धरना पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद
देहरादून: जब भी धरने प्रदर्शनों का जोर हो तो समझ लेना चाहिए कि चुनाव हैं या फिर सरकार अपनी जनता की सुध नहीं ले रही है। बहरहाल उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी भी कर्नाटक जीत की खुमार में है लिहाजा उसे जो आक्सीजन मिली है उसका उपयोग करने में लग गई है। आज राजधानी के गांधी पार्क में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 2 घण्टे तक तक सर्वदलीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कांग्रेस पार्टी सहित प्रदेश की प्रमुख राजनैतिक पाटियों के नेताओं ने भाग लिया। धरने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित वामदलों के प्रतिनिधि धरने पर बैठे थे । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिला सुरक्षा बेहद लचर है साथ ही बेरोजगारी अपने चरम में है और केंद्र व राज्य सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रहे हैं। धरना स्थल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सूर्यकांत धस्माना आदि भी मौजूद रहे।