जानवरों को पालने का शौक बहुत लोगों में होता है। अपनी इस शौक को पूरा करने के लिए लोग बहुत पैसे खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या कोई अपनी इस शौक के लिए अरबों-करोड़ों रुपये खर्च कर सकता है? जी हां लोग ऐसा कर सकते हैं। सभी लोग नहीं, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जो पालतू जानवरों के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। आज हम दुनिया के कुछ ऐसे पालतू जानवरों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत अरबों-करोड़ों में है। इन जानवरों की कीमत जानकर आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। इन जानवरों की कीमत में कई लग्जरी कारें और आलीशान बंगला खरीद सकते हैं।
एक सोशल मीडिया स्टडी में कई हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। यह स्टडी जानवरों की कीमत से जुड़ी हुई है।जानवारों से जुड़ी इस स्टडी में कुत्ता-बिल्ली की कीमत अरबों में आंकी गई है। इनमें कई जानवरों को सेलिब्रिटी का दर्जा मिला हुआ है। एक ऑल अबाउट कैट्स नाम की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें इन जानवरों के बारे में बताया गया है। अमेरिका की लोकप्रिय गायक टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के पास एक बिल्ली है जो स्कॉटिश फोल्ड नस्ल की है। दावा किया गया है कि टेलर स्विफ्ट की बिल्ली सबसे महंगे जानवरों में तीसरे नंबर है। इस बिल्ली की कीमत 800 करोड़ रुपए से भी अधिक है। यह बिल्ली एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी है जिसका इंस्टाग्राम पर @Nala_cat नाम से अकाउंट है।
इस बिल्ली को इंस्टाग्राम को 44 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। रिपोर्ट में नाला की कीमत 825 करोड़ से भी अधिक आंकी गई है। इसका नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज है। दुनिया के सबसे महंगे जानवरों की सूची में जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता Gunther VI पहले नंबर पर है जिसकी कीमत 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इतालवी कंपनी गुंथर कॉरपोरेशन इस कुत्ते की मालिक है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन जानवरों की लिस्ट इंस्टाग्राम एनालिटिक्स के आधार पर तैयार की गई है। इस लिस्ट को तैयार करते समय यह ध्यान रखा गया है कि सोशल मीडिया पोस्ट से इन जानवरों की हर दिन कितनी कमाई हो रही है।
टेलर स्विफट ने साल 2020 में ओलिविया की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसे 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट से साफ दिखाई देता है कि टेलर स्विफ्ट अपनी बिल्ली को कितना प्यार करती हैं।अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्रे के कुत्ते शैडी, सनी, लॉरेन, लायला और ल्यूक भी दुनिया के सबसे महंगे जानवरों में शामिल हैं। इनकी कीमत 250 करोड़ के करीब है। इस लिस्ट में पॉमेरियन नस्ल का जिफपॉम नाम का कुत्ता चौथे नंबर पर है जिसकी कीमत 200 करोड़ से भी अधिक बताई गई है। र्मन फैशन डिजायनर कार्ल लेजरफेल्ड की बिल्ली चौपटे का इस लिस्ट में पांचवा स्थान है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। मशहूर अभिनेत्री बेटी व्हाइट के कुत्ते की कीमत 40 करोड़ से अदिक है। हालांकि कार्ल लेजरफेल्ट और बेटी व्हाइट दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं।