Sat. Nov 23rd, 2024

अजब प्रेम की गजब कहानीः 4 बच्चों की मां 2 प्रेमी,प्रेमी से प्रेमी का कराया कत्ल

अपराध पर लगाम लगाने के सरकारी आंकड़े चाहें जो कुछ भी हों लेकिन अपराध प्रदेश में खत्म और अपराधी अन्डरग्राउन्उ हो गये ये बात हलक से नीचे उतरने वाली नहीं है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से जहां प्रेम प्रसंग में एक महिला ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की कुल्हाड़ी से हत्या करवा दी। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी महिला के चार बच्चे दो बेटे व दो बेटियां हैं।

पुलिस के मुताबिक,गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी अर्जुन उर्फ छोटे (18) पुत्र भइयन प्रजापति घर से करीब 100 मीटर की दूर पशुबाड़े में रात को सोने गया था। सुबह बड़ा भाई भैरमदीन मवेशियों को चारा देने पहुंचा तो अर्जुन का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा मिला। गले और सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए गए थे। उसने ग्रामीणों के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष नरैनी कोतवाली प्रभारी ,अपर एसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।भैरमदीन ने बताया कि रात में अर्जुन का फोन आया था और उसने बताया कि गांव की बिटोला यादव और मुन्ना पांडेय दरवाजा खोलने के लिए कह रहे हैं।

मैंने उसे दरवाजा खोलने से मना कर दिया और कहा कि उनसे कह दो कि सुबह मिलने आएं। भैरमदीन का आरोप है कि मुन्ना और बिटोला ने ही अर्जुन की हत्या की है। पिता ने थाने में मुन्ना पांडेय और बिटोला यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस के मुताबिक, बिटोला का पति दिल्ली में पत्थर काटने का काम करता है। अर्जुन भी उसी के पास नौकरी करता था। बिटोला के गांव के ही मुन्ना से संबंध थे इसी बीच अर्जुन से भी उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। वह जब भी गांव आता था बिटोला उससे मिलती थी। मुन्ना को इस प्रेम प्रसंग का पता चला तो उसने बिटोला के साथ मिलकर अर्जुन को मार डाला।

एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर गांव निवासी अर्जुन दिल्ली में रहकर पत्थर कटिंग का काम करता था। 15 दिन पहले ही वह दिल्ली से आया था उसकी 20 फरवरी को मटौंध थाना क्षेत्र के ग्योरा मुगली गांव में शादी तय थी।घर में शादी की तैयारी भी चल रहीं थी। पिता भइयन प्रजापति और बड़े भाई भैरमदीन ने बताया कि हत्यारोपी महिला बिटोला का पति लाला यादव भी दिल्ली में रहकर अर्जुन के साथ पत्थर कटाई का काम करता है।

अर्जुन की मजदूरी का 50 हजार रुपये लाला यादव के पास हैं। आरोप है कि लाला यादव की पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के मुन्ना पांडेय से है। अर्जुन अक्सर दिल्ली से बिटोला के पति की ओर से भेजे गए सामान लेकर बिटोला के घर आता.जाता था। इससे अर्जुन की बिटोला से भी नजदीकी बढ़ गई थी। इसी के चलते मुन्ना पांडेय ने महिला के साथ मिलकर उसके भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है।भइयन प्रजापति का भरा पूरा परिवार है। भइयन गांव में बटाई में खेती लेकर खेती.किसानी करता है। घर में पत्नी सुनैना के अलावा उसके चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। दोनों पुत्रियों और एक पुत्र की शादी हो चुकी है। मृतक अर्जुन चार भाइयों में दूसरे नंबर का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *