अमित की उत्तराखडियों से अपील,एमसीडी चुनाव में “आप” को करें मतदान
देहरादून : आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए दिल्ली में रह रहे उत्तराखंडी भाई बहनों से अपील करी की वह 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करें और आम आदमी पार्टी के हाथों को दिल्ली में और भी अधिक मजबूत करें।
उन्होंने कहा की दिल्ली एमसीडी चुनावों में चुनाव प्रचार के दौरान जैसा रिस्पॉन्स जनता का देखने को मिल रहा है उससे लग रहा है की आम आदमी पार्टी एमसीडी की 250 सीटों में से 180 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगी। उन्होंने आगे कहा की एमसीडी चुनाव में सीधा मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है कांग्रेस पूरी तरह से मैदान से बाहर नजर आ रही है।
उन्होंने कहा की जिस प्रकार से दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था और बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्था कर दिल्ली के माध्यम वर्गीय परिवारों और गरीब जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया है उसे एमसीडी के स्कूल और अस्पतालों को बेहतर करके आगे बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने दिल्ली में बने कूड़े के पहाड़ और गंदगी को लेकर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने आगे बताया कि अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, रोहित सिंह और अल्मोड़ा व पहाड़ की विभिन्न विधानसभाओं से पहुंचे कई आप कार्यकर्ताओं के साथ वह दिल्ली में रह रहे उत्तराखंडी भाई बहनों से मिल आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान को प्रेरित कर रहे हैं। अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने भी दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के लोगों से यह अपील की है की आगामी 4 दिसंबर को दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।