लोकसभा चुनाव की तैयारियों का होमवर्क जांचनेे उत्तराखंड आ रहे अमित शाह
देहरादून: अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का होमवर्क पूरा करने में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बीजेपी के कद्दावर नेताओं से लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। अब इन सभी तैयारियों को परखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का सात अक्टूबर का दौरा भाजपा के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा।
विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अमित शाह ने तीन घंटे का समय संगठनात्मक बैठकों के लिए रखा है। वह भाजपा के प्रांतीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ तीन बैठकों में भाग लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान अमित शाह पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखने के साथ ही इस सिलसिले में टिप्स भी देंगे। उनके दौरे को देखते हुए पार्टी का प्रांतीय नेतृत्व तैयारियों में जुट गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्टूबर के राज्य के दौरे में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के साथ ही आल इंडिया पुलिस साइंस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शाम पौने पांच बजे केंद्रीय गृह मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और रात्रि आठ बजे तक संगठनात्मक बैठकें लेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह राज्य में पार्टी द्वारा संचालित कार्यक्रमों के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ले सकते हैं।
इस दृष्टिकोण से पार्टी होमवर्क में जुटी है। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से ली जाने वाली संगठनात्मक बैठकों की रूपरेखा तय कर उनके कार्यालय को भेज दी है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद बैठकों का समय निर्धारित किया जाएगा। वह प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करने के बाद प्रांत से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। चर्चा का मुख्य विषय स्वाभाविक रूप से लोकसभा चुनाव ही रहेगा।