देहरादून में फूटा जैन समाज का गुस्सा, मंदिर पुनर्निर्माण की उठी मांग

देहरादून : देहरादून के जैन समाज ने मुंबई में 30 वर्षों पुराने जैन मंदिर को नगर पालिका द्वारा तोड़े जाने की घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जैन मिलन परिवार देहराइन के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय मुख्य कार्य अध्यक्ष नरेश जैन और जैन समाज अध्यक्ष विनोद जैन के साथ समाज के अनेक प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने और मंदिर का पुनः निर्माण कराने की मांग की गई।
राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा, “हमारे जैन मंदिरों को तोड़ना और जैन मुनियों पर हमला करना पूरी तरह से अहिंसक समाज की आस्था पर हमला है। इससे जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और यह घटना अत्यंत निंदनीय है।”
अध्यक्ष विनोद जैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “यह हमला जैन समाज के अस्तित्व और आत्मा पर चोट के समान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस विरोध प्रदर्शन में समाज के कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे, जिनमें महामंत्री राजेश जैन, जैन भवन अध्यक्ष सुनील जैन, प्रवीण जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, अंकुर जैन, राजीव जैन, मानवाधिकार प्रतिनिधि सचिन जैन, सहित वीना, मोनिका, ज्योति, संदीप, अजय जैन, प्रदीप जैन, मनीष जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जैन समाज ने चेतावनी दी है कि यदि इस पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।