Sat. Nov 23rd, 2024

अंकिता मर्डर:आरोपियों ने नार्को टेस्ट को लेकर मांगा 10 दिन का समय

देहरादून: उत्तराखण्ड में हाईप्रोफाईल बना अंकिता मर्डर केस को लेकर खबर आई है। आपको बता दें कि आज हत्याकांड में शामिल आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए एसआईटी द्वारा अदालत में दाखिल की गई याचिका पर आज नोटिस जारी होना था लेकिन नार्को टेस्ट को लेकर हत्याकांड के आरोपियों ने अब दस दिन का समय मांगा है।

आरोपियों ने पौड़ी जेल अधीक्षक के जरिए जेएम कोर्ट कोटद्वार से समय मांगा है। जैसा की आपको मालूम है कि अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित,अंकित,सौरभ के नार्को टेस्ट कों लेकर आज नोटिस जारी होने थे,लेकिन इससे पहले ही आरोपियों ने दस दिन का समय मांग लिया है।

अंकिता के हत्यारोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए एसआईटी ने शुक्रवार को न्यायालय में अर्जी दे दी थी। न्यायालय इस पर आज सोमवार को सुनवाई करने वाला था। गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में शुरुआत से ही वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग की जा रही है। यहां तक की पुलिस पर आरोप भी लगे हैं कि पुलिस जानबूझकर वीआईपी का नाम उजागर नहीं कर रही है।

यहां तक की विभिन्न राजनीतिक दल भी इस बात पर एतराज उठा चुके हैं। ऐसे में परिजनों ने कुछ दिन पहले आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। वहींु एडीजी मुरुगेशन ने बताया कि नार्को टेस्ट के लिए शुक्रवार को न्यायालय में अर्जी दे दी गई है। न्यायालय को इस अर्जी पर दोनों पक्षों को सोमवार को सुनना था।इसके बाद ही नार्को टेस्ट कराने या न कराने पर फैसला किया जा सकता था बहरहाल पुलिस ने नार्को टेस्ट को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं।[

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *