Sat. Nov 23rd, 2024

धरने पर बैठे अंकिता के परिजन,सीबीआई जांच की कर रहे मांग

ऋषिकेश: आखिर जिसने अपनी बेटी खो दी उसे किस तरह से सब्र आये ये तो उनका दिल ही जानता होगा ऊपर से सुस्त सिस्टम ने उनके सब्र का पैमाना छलका ही दिया। आपको बता दें कि अंकिता भंडारी के परिजन आज मंगलवार को ऋषिकेश में कोयलघाटी स्थित युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से आयोजित किये गये धरने में शामिल हुए।

धरने में शामिल होने के बाद उन्होंने सबसे पहले सरकार से अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच की मांग की।उस वक्त दिल रो पड़ा जब परिजन अपनी लाडली परी को याद कर रो दिये। गौरतलब है कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से 41 दिन से कोयलघाटी में धरना दिया जा रहा है।

समिति के सदस्य क्रमिक अनशन और आमरण अनशन कर रहे हैं। अंकिता के माता पिता का कहना है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि अंकिता मामले की सीबीआई जांच शुरू नहीं होने तक वह संघर्ष करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *