Tue. May 6th, 2025

देहरादून में जुटे एशिया के ताकतवर एथलीट, पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाएंगे दमखम

देहरादून  : राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में सोमवार को 2025 एशियाई सब जूनियर और जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं एशियन यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग कप का शानदार उद्घाटन हुआ। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 15 एशियाई देशों से 150 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, “यह आयोजन साफ दर्शाता है कि उत्तराखंड में खेल संस्कृति तेजी से विकसित हो रही है।”

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश के खेलों में एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में पावरलिफ्टिंग को कोर गेम के रूप में शामिल करने के प्रयास किए गए थे और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह खेल लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रतियोगिता में भाग लेने वाले डेढ़ सौ एथलीट्स में हमारे प्रदेश के भी 16 एथलीट्स शामिल हैं, जो यह दर्शाता है कि उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने का हमारा सपना सही दिशा में बढ़ रहा है।”

खेल मंत्री ने उम्मीद जताई कि भविष्य में पावरलिफ्टिंग को ओलंपिक और एशियाड जैसी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भी स्थान मिल सकता है।समारोह में विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम पठानिया और खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *