Wed. Apr 30th, 2025

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास,स्पेशल अवार्ड के लिए चयनित

उत्तराखण्ड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मतदान पार्टियों द्वारा अपने गन्तव्य स्थान तक ईवीएम के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन, विशेषकर वीवीपैट, जिसका डाइमेंशन हाथ से कैरी करने के लिए सुविधा जनक नहीं है, के लिए ईवीएम बैग बनवाने का विचार आया। बैग के प्रयोग से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीनों को बैगपैक से कैरी करने में मशीन एवं कार्मिक दोनों को ही सुरक्षात्मक सुविधा प्राप्त हुई। आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के इस अभिनव प्रयोग को सभी राज्यों में परिचालित कर इसे पैन इंडिया स्तर पर प्रयोग किए जाने की मान्यता प्रदान की गयी।

इसी प्रकार ईवीएम के रख-रखाव एवं सकारात्मक प्रचार-प्रसार के लिए भी श्री दास द्वारा समय≤ पर विभिन्न कार्य किए गए।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2022 में विभिन्न निर्वाचनों के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें विभिन्न श्रेणी यथा जनरल अवार्ड, स्पेशल अवार्ड, नेशनल अवार्ड फोर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट-एजेंसी, पीएसयू एवं वेस्ट स्टेट अवार्ड तथा नेशनल मीडिया अवार्ड प्रदान किए जाने हेतु सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगें गए थे। जिसके क्रम में उत्तराखण्ड राज्य से से श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्पेशल अवार्ड के लिए चयनित किया गया। श्री दास को दिनांक 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर महामहिम श्री राष्ट्रपति जी द्वारा नई दिल्ली में अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *