हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन

देहरादून:हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सचिव महोदया जी को आमंत्रित किया गया इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को बताया कि उत्तराखंड में हाल ही में “बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड” और “बालश्रम मुक्त उत्तराखंड” नामक अभियान शुरू किए गए हैं। इन अभियानों का उद्देश्य बाल विवाह और बाल श्रम को खत्म करना है। सभी को बताया कि बाल विवाह न केवल सामाजिक बुराई है बल्कि अपराध भी है. बाल विवाह के कारण कई बच्चे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, जिस कारण उनका सामाजिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है. बाल विवाह बच्चों के सबसे बड़े शोषण में से एक है. इस कुप्रथा से न सिर्फ बच्चे का बचपन खत्म हो जाता, बल्कि यह पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी के दुष्चक्र को भी जन्म देती है, जिससे देश का आर्थिक विकास प्रभावित होता है. उत्तराखंड को बालश्रम मुक्त राज्य बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य सरकार बालश्रम से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चला रही है और बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों को शिक्षा में शामिल करने के लिए पुनर्वास कार्यक्रम भी चलाती हैबाल मजदूरी और शोषण के अनेक कारण हैं जिनमें गरीबी, सामाजिक मापदंड, वयस्कों तथा किशोरों के लिए अच्छे कार्य करने के अवसरों की कमी, प्रवास और इमरजेंसी शामिल हैं। ये सब वज़हें सिर्फ कारण नहीं बल्कि भेदभाव से पैदा होने वाली सामाजिक असमानताओं के परिणाम हैं। बच्चों का काम स्कूल जाना है न कि मजदूरी करना।बाल श्रम को समाप्त करने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है। एक, परिवारों, नियोक्ताओं, स्कूल शिक्षकों और पूरे समुदाय को संगठित करके बाल अधिकारों के लिए मजबूत समर्थन तैयार करना। दूसरा, बच्चों के पक्ष में एक सामाजिक मानदंड बनाना जो बाल श्रम और बाल विवाह की निंदा करता हो।सभी छात्रों चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई ।
इस शिविर में 47 बच्चों द्वारा बाल श्रम और बाल विवाह पर कला प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा शिविर में बाल विवाह को संबंधित शपथ ग्रहण भी दिलवाई गई माननीय प्रधानाचार्य डॉ हरविंदर कुमार जी ने माननीय सचिव महोदय का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और आग्रह किया है किस तरह के कार्यक्रम स्कूल में होते रहे इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण विभाग से निशु पांडे की उपस्थिति रही जिन्होंने बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में रैली अभी निकल गई जिसका शुभारंभ माननीय सचिव महोदय जी द्वारा किया गया रैली के दौरान बाल श्रम एवं बाल विवाह से संबंधित पंपलेट भी बांटे गएशिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं की संख्या – 154 से 6 शिक्षकइस शिविर में महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग देहरादून से निशु पांडे जी मस्तीज्यादे फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित वर्मा जी स्कूल शिक्षिका प्रियंका असवाल जी प्राविधिक कार्यकर्ता ममता जी आदि उपस्थित रहे