Sun. Nov 24th, 2024

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के बाद 21 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या में देशभर से बड़ी तादाद में रामभक्तों का आना जारी है। प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह बाद देखें तो अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए ही योगी मंत्रिमंडल ने एक फरवरी को रामलला के दर्शनों का कार्यक्रम टाल दिया है ताकि जनता को असुविधा नहीं हो। प्रधानमंत्री ने भी पिछले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मंत्रियों से कहा था कि वह अयोध्या जाने का कार्यक्रम मार्च में बनाएं क्योंकि अभी उनके जाने से सुरक्षा इंतजामों के चलते आम भक्तों को परेशानी होगी। इस बीच,अयोध्या आने वाले भक्तों की सहुलियत के लिए भी तमाम उपाय किये जा रहे हैं।

सरकार ने कई नई ट्रेनें शुरू की हैं, विभिन्न राज्य स्पेशल बसें चला रहे हैं और एअरलाइनें भी अपनी उड़ानें अयोध्या के लिए शुरू कर रही हैं। इसी कड़ी में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि वह देश के विभिन्न स्थानों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए एक फरवरी से आठ उड़ानें शुरू करेगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका शुभारंभ करेंगे। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अयोध्या को ये उड़ानें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से जोड़ेंगी।

उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हम आपको याद दिला दें कि पिछले महीने के अंत में अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था। बताया जा रहा है कि आज से घरेलू एयरलाइन ‘जूम’ भी दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान के साथ अपनी सेवाएं बहाल करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि पहली उड़ान के तहत दिल्ली.अयोध्या मार्ग पर सेवाओं के लिए बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 ईआर विमान को तैनात करेगी। हम आपको बता दें कि यह मार्ग पहले से ही देश के सबसे अधिक मांग वाले आध्यात्मिक पर्यटन हॉटस्पॉट में से एक के रूप में उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *