Sat. Apr 19th, 2025

बनासकांठा : टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर मे 3 की मौत, 20 घायल

गुजरात :   बनासकांठा जिले में देर रात एक लग्जरी बस और टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना भारत माला राजमार्ग पर हुई जब गलत दिशा में चल रहा एक टैंकर जामनगर से राजस्थान जा रही एक लक्जरी बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लग्जरी बस पलट गई ।

108 एम्बुलेंस सेवा सहित आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को इलाज के लिए भाचर, थराद और आसपास के इलाकों के सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचाया। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुइगाम सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर सुइगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ले जाने की पूरी कोशिश की। हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी बस पूरी तरह से नष्ट हो गई। इससे पहले गुजरात के भरूच जिले में स्थित एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत हो गई थी। संयंत्र के प्रबंधन ने कहा था कि चारों का तत्काल उपचार किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कंपनी ने प्रत्येक पीड़ित के स्वजन को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *