Sat. Nov 23rd, 2024

बंगलूरू ब्लास्ट का बरेली कनेक्शन,NIA ने मौलाना से की पूछताछ

बरेली: बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को आईईडी ब्लास्ट के कनेक्शन बरेली से जुड़े होने के शक में एनआईए ने धौरांटांडा के एक धार्मिक स्थल से मौलाना को हिरासत में लिया।जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाने में नौ घंटे पूछताछ के बाद मौलाना को छोड़ दिया गया है । ये पता चला था कि धमाके के तुरंत बाद मौलाना बंगलूरू से बरेली चले आए थे और इन दिनों वह विदेश जाने की तैयारी में थे। वहीं गतिविधियां संदेह के दायरे में होने पर एनआईए ने कार्रवाई की।

एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की लखनऊ यूनिट की टीम स्थानीय पुलिस और नायब तहसीलदार को साथ लेकर सुबह करीब छह बजे मौलाना के घर पहुंची। मौलाना घर में नहीं मिले। इसके बाद मौलाना के पिता को साथ लेकर टीम एक धार्मिक स्थल पहुंची। यहां से सुबह करीब सात बजे मौलाना को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में शाम चार बजे तक मौलाना से पूछताछ की गई। थाना पुलिस के मुताबिक मौलाना बंगलूरू के एक धार्मिक स्थल में रहते थे। धमाके के तुरंत बाद वह बरेली आ गए।

एनआईए की स्थानीय इकाई की जांच में मौलाना की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मौलाना के विदेश जाने की सूचना पर शक और गहरा गया। इसके बाद एनआईए की लखनऊ यूनिट को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौलाना से पूछताछ में कोई अहम क्लू हाथ नहीं लगा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल मौलाना को घर भेज दिया गया है। उनसे जांच में सहयोग करने की अपील की गई है।

बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में डेरा डाले हुए थी। मौलाना के बारे में पहले पूरी तहकीकात की गई। मौलाना के घर में ही होने की पुष्टि के बाद टीम ने छापेमारी की। टीम ने मौलाना का मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए है। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स खंगालने की बात कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो पासपोर्ट जब्त कर मौलाना के विदेश जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *