Sun. Apr 20th, 2025

बरेली : 27 लाख रुपये की फेक करेंसी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली : उत्तर प्रदेश के कई जिलों और उत्तराखंड तथा दिल्‍ली में जाली भारतीय मुद्रा का धंधा करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 27 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ और बरेली इकाई तथा भोजीपुरा पुलिस के संयुक्त अभियान में भरपरा खजुरिया गांव के बंद पड़े ईंट के भट्टे पर छापा मारकर 27 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गयी और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सद्दाम हुसैन,गुरनाम सिंह और हरबंस सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। इनके चार साथी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में भोजीपुरा थाने में मामला दर्ज क्श्र उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *