Sat. May 17th, 2025

एनआईए का बड़ा एक्शन: बब्बर खालसा से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी

पंजाब  : प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की आतंकवादी गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब के 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये कार्रवाई दिसंबर 2024 में गुरदासपुर के घनी के बांगर पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच के सिलसिले में की गई।एनआईए ने एक बयान में कहा, “गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में तलाशी अभियान के दौरान डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दस्तावेज़ और अन्य सामग्री जब्त की गई है।”

जांच एजेंसी के अनुसार, ये छापेमारी अमेरिका में रह रहे बीकेआई सदस्य और कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां, उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी, और अन्य विदेशी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर की गई।एनआईए ने बताया कि हैप्पी पासियां, पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। वह हाल ही में पंजाब और हरियाणा में कई पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने का जिम्मेदार पाया गया है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी शमशेर सिंह, हैप्पी के निर्देश पर काम कर रहा था और उसने हमले की योजना को अंजाम देने में सहयोग किया।एनआईए की इस कार्रवाई को बीकेआई के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। एजेंसी का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *