Fri. Apr 4th, 2025

BJP नेताओं ने झुग्गियों में रात बिता जानी समस्याएं, AAP ने कहा,ड्रामा

दिल्ली में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। इस समय झुग्गी इलाकों में रहने वाले लोगों के करीब जाने की राजनीतिक दलों में होड़ मची हुई है। भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने झुग्गीवासियों के साथ संपर्क साधने और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए एक कार्यक्रम के तहत शहर भर में 1,194 झुग्गी बस्तियों में रात बिताई तो आम आदमी पार्टी ने इसे धोखा करार दे दिया।हम आपको बता दें कि भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से सीधे बातचीत करने और उनकी चुनौतियों को समझने के लिए शहर भर में 1,194 झुग्गी बस्तियों में रात बिताई।

भाजपा के एक बयान के अनुसार, भाजपा के झुग्गी विस्तार अभियान के हिस्से के रूप में झुग्गीवासियों से संपर्क बनाना और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी समस्याओं को दूर करना है। पूर्वी दिल्ली के राजीव कैंप और कृष्णा मार्केट में ठहरे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘भाजपा नेता झुग्गीवासियों के जीवन को समझने के लिए उनसे सीधे संवाद कर रहे हैं। हम उनके संघर्षों के बारे में जानते हैं और आने वाली भाजपा सरकार उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के माध्यम से काम करेगी।’ सचदेवा ने दोहराया कि भाजपा का यह अभियान महज चुनावी कवायद नहीं बल्कि दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली आबादी की समस्याओं को दूर करने का एक सच्चा प्रयास है।

इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।वहीं आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के इस अभियान को छलावा बताया। मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी वाले झुग्गियों में जाकर ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पहले झुग्गी में जाते हैं और बाद में उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले झुग्गियों में जाकर लोगों के नाम और नंबर लेकर जाते हैं और उनका वोट कटवा देते हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गीवालों को भाजपा अछूता मानती है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कल पीएम मोदी पूसा इंस्टीट्यूट के दौरे पर गए। इस दौरान केंद्र सरकार ने रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को कपड़े से ढक दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले जी-20 के दौरान भी भाजपा ने झुग्गियों को ढका था और बाहर पुलिस तैनात कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *