Thu. Nov 21st, 2024

BJP प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

देहरादून : भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर मुलाकात की है। उन्होंने सीएम से हल्द्वानी में वृहद ऑटोडोरियम निर्माण के साथ ही सड़क चौड़ीकरण में जनभावना अनुरूप समाधान करने का अनुरोध किया है।मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात में श्री जोशी ने सीएम से आग्रह किया कि कुमायूं का मुख्य द्वार होने के नाते सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में हल्द्वानी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह शहर विद्यार्थी, शोद्धकर्ता, के साथ ही विभिन्न व्यवसाहिक गतिविधियां, व सामाजिक संगठनों के कार्यों के कारण जाना जाता है।

इन सबसे संबंधित विभिन्न स्तर के कार्यक्रम यहाँ पर होते है, जिसके लिए शहर में एक वृहद ऑडिटोरियम की बेहद आवश्यकता है। जो प्रत्येक स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, व्यवसाहिक गतिविधियों के लिए इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण साबित होगी।इस मुलाकात में उन्होंने हल्द्वानी में प्रस्तावित ओके होटल से मंगल पड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण से संबंधित स्थानीय जनता की मांगों को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया।

जिससे वहां स्थानीय निवासियों का विस्थापन एवं आर्थिक नुकसान न्यूनतम होगा, वहीं मामले के न्यायिक प्रक्रिया में जाने से होने वाली अनावश्यक देरी से भी बचाव हो जाएगा।उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से सड़क चौड़ीकरण को लेकर जनसुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का विशेष आग्रह किया । ताकि आम जनता को एक विकास कार्य से लम्बें समय तक वंचित नहीं होना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी घोषणा में आटोडोरियम निर्माण को शामिल कर इसे हल्द्वानी को उपहार स्वरूप भेंट करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *