Sat. Nov 23rd, 2024

स्थापना दिवस वृहद स्तर पर मनाएगी भाजपा, कार्यक्रम तय

देहरादून  : भाजपा अपने स्थापना दिवस पर जिले से लेकर बूथ स्तर तक वृहद कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है।पार्टी स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि कार्यकर्ताओं के लिए इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे । इस अवसर पर होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में वक्ता के रूप में प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है । इसके अतिरिक्त पार्टी अम्बेडकर जयंती तक सामाजिक सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है ।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने लंबा सफर तय कर इन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है और अब इस दिन को अधिक खास बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय समेत सभी पार्टी कार्यालयों में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किये जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे ।संगठन 6 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर पार्टी ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ पार्टी की स्थापना से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी । पार्टी का प्रयास होगा प्रत्येक बूथ स्तर पन्ना समितियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा लगाकर पीएम का भाषण सुना जाए । इसके अतिरिक्त पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर कमल निशान चिन्ह की वॉल पेंटिंग की जाएगी ।पार्टी प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों पर संगठन 4 से 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के तौर पर मनाने जा रहा है।

इस दौरान प्रदेश एवं केंद्र सरकार के गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा जनता के मध्य की जाएगी ।उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, उत्तरकाशी में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, रुद्रप्रयाग में प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, रुद्रप्रयाग में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश कोली, टिहरी में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरू देवी, देहरादून ग्रामीण में प्रदेश मंत्री श्रीमती मीरा रतूड़ी, ऋषिकेश में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देशराज कर्णवाल, हरिद्वार में प्रदेश मंत्री श्री राकेश नैनवाल, रुड़की में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, पौड़ी में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, कोटद्वार में प्रदेश मंत्री श्री गुरविंदर सिंह चंडोक, पिथौरागढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा बागेश्वर में प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना गंगोला, रानीखेत में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवंत सिंह भौर्याल, अल्मोड़ा में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, चंपावत में प्रदेश मंत्री श्रीमति लीलावती राणा, नैनीताल में प्रदेश महामंत्री श्री खिलेंद्र चौधरी, काशीपुर में प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट, उधम सिंह नगर में प्रदेश मंत्री श्रीमती हेमा जोशी उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *