Sat. Nov 23rd, 2024

पीएम मोदी की नसीहत,बीजेपी कार्यकर्ता मुसलमानों के बारे में न करें गलत बयानबाजी

भाजपा जब एक हित की बात करना शुरू कर दे तो ऐसा समझ आता है कि देश के अन्दर किसी न किसी राज्य में चुनाव होने वाला है। ऐसी धारणा लोगों में रच बस गई है। लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी की राजीतिक शैली अपने आप में अनोखी है। पीएम सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास बाली परिपाटी पर सफलता पूर्वक चल रहे हैं। आपको बता दें कि देश में एक समुदाय को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हमेशा लामबंद रहते हैं ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी का ये बयान सुकून देने वाला कहा जा सकता है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बड़ी नसीहत दी है। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि शिक्षित मुसलमानों तक पहुंचें और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अवांछित टिप्पणी से बचें। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी सदस्यों को दूर-दराज के गांवों खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अवांछित टिप्पणियों का इस्तेमाल करने से बचें।पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के लोगों को मर्यादित भाषा बोलनी चाहिए। पसमांदा मुस्लिम और बोहरा समाज से मुलाकात करने की नसीहत भी पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी है। पार्टी की बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सदस्यों को पूरे अनुशासन के साथ काम करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *