Tue. May 6th, 2025

साहसिक फैसला! पायलट ने बचाई दर्जनों जानें, गोपेश्वर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

चमोली  : उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के प्रमुख धामों में शुमार बदरीनाथ धाम से लौट रहे तीर्थयात्रियों को लेकर देहरादून जा रहे एक हेलिकॉप्टर को सोमवार अपराह्न अचानक मौसम बिगड़ने के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर को चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित खेल मैदान में उतारा गया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या क्षति की कोई सूचना नहीं है, जिससे यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब दो बजे पीपलकोटी और चमोली के बीच अचानक मौसम ने करवट ली। क्षेत्र में घना कोहरा, बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गईं, जिससे उड़ान भर रहे हेलिकॉप्टरों के लिए जोखिम बढ़ गया। यात्रियों को लेकर बदरीनाथ से देहरादून लौट रहे हेलिकॉप्टर के पायलट ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत गोपेश्वर में आपात लैंडिंग का फैसला लिया।

प्रारंभ में हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर पुलिस मैदान में उतारने की कोशिश की गई, लेकिन वहां कई वाहन खड़े होने के कारण पायलट को दिशा बदलकर पास के खेल मैदान की ओर रुख करना पड़ा। खेल मैदान में इस समय सुधारीकरण कार्य चल रहा था और वहां बैडमिंटन इनडोर भवन का निर्माण कार्य भी जारी था, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने मैदान के बीचों-बीच सुरक्षित लैंडिंग की।

स्थानीय लोगों और प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और यात्रियों की कुशलक्षेम ली। हेलिकॉप्टर करीब पांच मिनट तक मैदान में खड़ा रहा। इस दौरान मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगा, जिसके बाद पायलट ने देहरादून के लिए फिर से उड़ान भरी।

चमोली के जिलाधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पायलट की तत्परता और सूझबूझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। “पायलट ने समय रहते सही निर्णय लिया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी,” उन्होंने कहा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मैदान में सुधार कार्य के बावजूद लैंडिंग सुरक्षित तरीके से हो सकी, यह पायलट की कुशलता का प्रमाण है। घटना के बाद हेलिकॉप्टर कंपनी और जिला प्रशासन ने मिलकर यात्रियों को आश्वस्त किया कि उनकी यात्रा सुरक्षित है।

बदरीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जुटी हुई है। मई-जून के महीनों में हेलिकॉप्टर सेवाओं की मांग चरम पर रहती है, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बुजुर्ग और अस्वस्थ होते हैं, जो सड़क मार्ग के बजाय हवाई सेवा का सहारा लेते हैं।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी पर्वतीय क्षेत्रों में अचानक मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने हेलिकॉप्टर सेवाओं को सतर्क रहने और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

घटना के बाद स्थानीय लोग और अधिकारी दोनों इस बात पर सहमत दिखे कि गोपेश्वर के मैदानों में सुधार कार्यों के बावजूद आपातकालीन स्थितियों के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था विकसित की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *