Fri. Apr 25th, 2025

CA अरविंद अग्रवाल की बहादुरी:आतंकी हमले के बाद जारी रखी कश्मीर यात्रा

एटा : एटा शहर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अरविंद अग्रवाल अपने परिवार संग गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर की वादियों का आनंद लेने के लिए निकले थे। 18 अप्रैल को श्रीनगर से यात्रा शुरू कर उन्होंने सोनमर्ग, बुद्धपथरी और गुलमर्ग जैसे खूबसूरत स्थलों का दौरा किया। 22 अप्रैल को उनका काफिला पहलगाम पहुंचा, जहां से वे बाइसरन जाने की योजना में थे, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है।

हालांकि, उसी दिन हुए आतंकी हमले ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। हमले की सूचना मिलते ही पहलगाम से बाइसरन जाते समय उनकी टैक्सी को रास्ते में रोक दिया गया। सड़क पर सेना के वाहन और एंबुलेंस की आवाजाही, सायरन की गूंज और सुरक्षा बलों की मौजूदगी ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया।

अरविंद अग्रवाल ने फोन पर बताया, “घटना के तुरंत बाद टैक्सी चालक ने गाड़ी रोक दी और हमें बताया कि गोलीबारी हुई है। हम सब होटल लौट आए। चारों तरफ डर का माहौल था, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी।”

हमले के बाद पर्यटकों में डर व्याप्त हो गया और अधिकतर लोग अपने होटलों में कैद हो गए। परंतु अग्रवाल परिवार ने अगले दिन यानी 23 अप्रैल को पहलगाम के आसपास के अन्य सुरक्षित स्थानों पर घूमने का फैसला किया और यात्रा पूरी कर 25 अप्रैल को सकुशल एटा लौट आए।शहर लौटने पर परिवारजनों और शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली और उनके सुरक्षित लौटने पर खुशी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *