Sat. Nov 23rd, 2024

BRS नेता के कविता को कोर्ट से राहत नहीं, बढ़ी 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत

दिल्ली की अदालत ने बीआरएस नेता के कविता को 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली की अदालत ने बीआरएस नेता के कविता द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 1 अप्रैल की तारीख तय की है। बीआरएस नेता के कविता को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत के अंत में राउज़ एवेन्यू अदालत में लाया गया था। उन्होंने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं बल्कि राजनीतिक लॉन्ड्रिंग का मामला है।

यह मनगढ़ंत और झूठा मामला है, हम साफ होकर निकलेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष कहा कि रिमांड अवधि के दौरान, हमने उसका बयान दर्ज किया, उससे पूछताछ की और कई व्यक्तियों और डिजिटल रिकॉर्ड से उसका सामना कराया। ईडी ने दिल्ली की अदालत से कहा कि बीआरएस नेता के कविता से हिरासत में और पूछताछ किए जाने की जरूरत नहीं है।

बीआरएस नेता कविता के वकील ने दिल्ली की अदालत से अपनी मुवक्किल के बेटे की परीक्षा के आधार पर उन्हें अंतरिम जमानत दिए जाने का अनुरोध किया। ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के0 चंद्रशेखर राव की बेटी कविता उस ‘साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य थीं, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के बदले में (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। कविता (46) को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के0 कविता की प्रवर्तन निदेशालय हिरासत 26 मार्च तक बढ़ा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *