Sat. Nov 23rd, 2024

ईट राइट मिलेट मेला का कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने किया उद्घाटन

ऋषिकेश : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तराखंड की ओर से आयोजित ईट राइट मिलेट मेला का कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने उद्घाटन किया। इस दौरान बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी को कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने सम्मानित किया। मंत्री ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्‍टॉल का निरीक्षण करने के साथ-साथ किसानों से भी बात की।

मुनिकीरेती के गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसार्ट में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में पर्वतीय क्षेत्र के कृषक, जड़ी बूटी उत्पादक शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मोटे अनाज से माटी का प्रेम जुड़ा है। मंडवा और झंगोरा को हमने प्रोत्साहन देने की कोशिश की है। मंडवे की ब्रांडिंग के लिए हमने भारत सरकार को पत्र लिखा।

हमारा मडवा पूरे भारत में सभी सरकारी कार्यक्रमों में जाएगा। 36 रूपया 50 पैसे प्रति किलो उसका समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। इस तरह के मेले जहां भी आयोजित होंगे हम उसमें सहभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने टीबी मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। 2024 तक इस लक्ष्य को पूरा करना है। 10,000 रोगियों को अब तक गोद लिया जा चुका है।अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एएस चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष को मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मेले में किसान और पादप होटल व्यवसाई सभी को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *