Mon. Mar 3rd, 2025

कार ने बाइकों को मारी टक्कर,तीन कांवड़ियों की मौत, दो घायल

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोदीनगर के भोजपुर के कलछीना गांव के पास बीती रात करीब तीन दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे पांच कांवड़ियों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र सिंह(40), हरेंद्र सिंह(38) पुत्र राजसिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना तिगांव फरीदाबाद और अजय पाल निवासी ग्राम खेड़ी थाना भोपाली फरीदाबाद हरियाणा की मौत हो गई, दो घायल हो गए।

बताते हैं कि एक बाइक पर तीन युवक जबकि दूसरी पर दो युवक सवार थे। फिलहाल पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि हादसे में देवेंद्र सिंह(40), हरेंद्र सिंह(38) पुत्र राजसिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना तिगांव फरीदाबाद और अजय पाल निवासी ग्राम खेड़ी थाना भोपाली फरीदाबाद हरियाणा की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार सुनील कुमार और सुंदर मुखिया निवासी ग्राम महमूदपुर फरीदाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि दो बाइकों पर सवार पांचों कांवड़िये डीएमई टोल प्लाजा से नजदीक अमराला गांव के पास हाईवे के किनारे बाइक खड़ी करके अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहे थे।

रात करीब एक बजे मेरठ की ओर से आई कार ने पांचों कांवड़ियों को टक्कर मार दी। डीएमई की रेलिंग से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई और मालिक नितिन जैन निवासी मोहनपुरी भी घायल हो गया। बताया गया कि क्षतिग्रस्त कार मालिक नितिन जैन खुद गाड़ी चला रहा था। घायल नितिन जैन ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता बताया है। उसे पुलिस अभिरक्षा में मोदीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों के साथ हुए हादसे के बाद रात को ही पैनल गठित कर तीनों शवों का मेडिकल परीक्षण कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है। मणिपाल अस्पताल में भर्ती घायल सुनील और सुंदर मुखिया को परिजन अपने साथ फरीदाबाद ले गए हैं। भोजपुर थाना पुलिस मृतक देवेंद्र और हरेंद्र के छोटे भाई राहुल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *