सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे ₹11 लाख,वापस मांगने पर दी धमकी; परेशान युवक फांसी पर लटका
उत्तर प्रदेश में ठग सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाकर सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अपने साथ ठगी होने का एहसास होने पर लोग जान तक दे देते हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सामने आया है, जहां पर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने सोशल मीडिया पर अपना जाल बिछाया और मथुरा के युवक से 11 लाख रुपए ठग लिए। युवक को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने पैसे मांगे लेकिन उसे मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे का है। जहां पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो युवक की जेब से पुलिस को उसका आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला। आधारकार्ड में युवक का नाम चंदन सिंह निवासी मथुरा थाना मथा लिखा हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।मृतक की जेब से मिले सुसाइड लेटर में 7 जुलाई 23 की तारीख लिखी हुई थी। साथ ही लिखा था- सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर इरफान, राजू खान और उसके अन्य साथियों ने मुझसे 11 लाख रुपए ठग लिए हैं। यह सभी लोग गुजैनी के तात्या टोपे नगर फेस-1 में रहते हैं, जो इसी तरह लोगों को सोशल मीडिया के जरिए फंसाकर लूटते हैं।
पीड़ित ने खुदकुशी के पहले छोड़े पत्र में जिक्र किया कि नौकरी के लिए सोने की गहने बेचकर आरोपियों को पैसे दिए थे। मेरी मौत के ज़िम्मेदार यही लोग हैं। इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।जांच में पुलिस को पता चला की झांसी- कानपुर पुखरायां बाईपास पर सैनिक मैरिज हॉल में इन लोगों ने आफिस खोल रखा है और फेसबुक से लोगों को फंसाते हैं। युवक के फांसी लगाने की जानकारी होने पर सभी मौके से फरार हैं। पुलिस ने मृतक को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मथुरा थाना माठ निवासी चंदन सिंह का शव फांसी पर लटका मिला है। उसकी जेब से आधारकार्ड और एक लेटर मिला है।लेटर में आरोप लिखा है कि नौकरी के नाम पर उससे 11 लाख रुपए ठग लिए। फेसबुक से आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर चंदन से संपर्क किया था। फिलहाल जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम जांच कर रही आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।