Fri. Apr 11th, 2025

नौकरी का झांसा देकर सात लाख ठगे, दो भाइयों पर केस

गदरपुर: जेई के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर दो भाइयों ने सात लाख की धोखाधड़ी कर ली। आरोपित साजिद खान और अब्दुल हसीब पर धारा 420, 504 एवं 506 में केस दर्ज कर लिया है। वार्ड नंबर दस आजाद नगर निवासी अरमाना बेगम ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेज बताया कि पुत्री मेहरून्निसा को ऊर्जा निगम में जेई नौकरी दिलाने का झांसा देकर गदरपुर निवासी साजिद खान ने अपने भाई अब्दुल हसीब के साथ मिलकर सात लाख लिए थे। जेई परीक्षा का परिणाम घोषित पर मेहरून्निसा का लिस्ट में नंबर नहीं आया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपी अब्‍दुल हसीब खुद को पूर्व सीएम हरीश रावत का बेहद करीबी बताता था। इतना ही नहीं वह आए दिन सोशल मीडिया पर हरीश रावत के साथ अपने फोटो पोस्‍ट करता र‍हता था।

मूल रूप से अब्‍दुल हसीब किच्‍छा विधानसभा के गांव दरऊ का रहने वाला है।दूसरा आरोपी उसका छोटा भाई साजिद है। जो कुछ समय पहले तक दुबई में नौकरी करता था। अब्‍दुल हसीब की जब नेताओं से नजदीकियांं बढ़ी तो इसने लोगों से नौकरी या अन्‍य काम कराने के एवज में पैसे ऐंठने शुरु कर दिए। आरोपियों ने मेहरूनिसा से कहा था क‍ि उनके नेताओं और अधिकारियों से काफी अच्‍छे संबंध हैं। वह उसकी जेई की नौकरी लगवा देंगे।बता दें क‍ि पैसा कमाने के बाद अब्‍दुल हसीब विदेश चला गया है। बताया जा रहा है क‍ि अब्‍दुल हसीब मौजूदा समय में इंग्‍लैंड में है। इसके बाद यहां ठगी के मामलों में डील उसका भाई साजिद करता है।

नौकरी दिलाने के नाम पर साजिद लोगों से पैसे ऐंठता है। पुलिस तथ्‍य के आधार पर मामले की जांच कर रही है।अब्‍दुल हसीब कुछ साल पहले तक गांव दरऊ के मुख्‍य रोड पर ही एक फर्जी क्‍लीनिक चलाता था। ग्रामीण बताते हैं क‍ि अब्‍दुल हसीब एक झोलाछाप डॉक्‍टर था। इसके बाद उसने नेताओं से संबंध बनाने शुरु कर दिए। इतना ही नहीं वह साल 2017 के चुनाव में कई नेताओं के करीब रहा। सोशल मीडिया पर वह इन फोटों को पोस्‍ट करता था।

गांव के लोगों ने बताया कि हसीब बहरुपिया बनकर काम करता है। कभी झोलाछाप डॉक्‍टर तो कभी नेता बन जाता है। वहीं अब उसके विदेश में चले जाने के बाद उसका भाई साजिद उसके कामों को आगे बढ़ाता है। साजिद कुछ समय पहले तक दुबई में नौकरी करता था। उसके बाद साजिद को हसीब ने वापस भारत बुला लिया। पुलिस साजिद का भी रिकॉर्ड खंगाल रही है। गदरपुर एसएचओ ने बताया क‍ि शिकायत के आधार पर अब्‍दुल हसीब और साजिद खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया क‍ि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *