Wed. Apr 30th, 2025

मुख्य सचिव की सख्ती, ओवर रेटिंग और अव्यवस्था पर निगरानी के आदेश

देहरादून : मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से संवाद कर यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने विशेष रूप से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के शुभारंभ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुखद यात्रा और सकुशल वापसी राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों में आवश्यक आपूर्ति सामग्री जैसे सब्जी, राशन और गैस आदि ले जाने वाले वाहनों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर ओवर रेटिंग की निगरानी बढ़ाने और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने पर बल दिया। किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को एकल संपर्क बिंदु (सिंगल कॉन्टैक्ट पॉइंट) बनाया गया है।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य से चारधाम क्षेत्रों की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने केदारनाथ में नवनिर्मित अस्पताल को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए और सभी जिलाधिकारियों से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण को अनिवार्य बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां यात्री वाहन से उतरते हैं, वहां स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जागरूकता संदेश निरंतर प्रसारित किए जाएं और होमगार्ड व पीआरडी जवानों की संख्या बढ़ाई जाए।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं जैसे शौचालय, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है। यात्रा मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार और जिलाधिकारी चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में एडीजी डॉ. वी. मुरूगेशन, सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *