Sat. Jan 17th, 2026

मैदान से पहाड़ तक बढ़ी ठिठुरन, दो दिन बाद बदलेगा मौसम

देहरादून : प्रदेश में इस बार बारिश और बर्फबारी न होने से ठंड ने अलग ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को बेहाल कर रही है। सुबह और शाम के समय तेज सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन अगले दो दिनों में पर्वतीय जिलों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने 16 से 19 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

इधर मैदानी जिलों देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय दृश्यता कम होने से यातायात भी प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा। लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *