Tue. Jan 28th, 2025

जिले के समस्त विभागों द्वारा व्यापक रूप से चलाया गया स्वच्छता अभियान

पौड़ी  : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने परसुंडाखाल में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर स्वच्छता का संदेश दिया, जबकि पी०आर०डी० स्वयं सेवकों के द्वारा मंडल मुख्यालय स्थित कंडोलिया, टेका रोड एवं ल्वाली रोड में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
मंगलवार को आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई स्वजल के तत्वाधान में परसुंडाखाल में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत के नेतृत्व में सफ़ाई अभियान चलाया गया। आयोजित सफाई अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड पौड़ी नरेश रावत ने कण्डोलिया मैदान में पीआरडी स्वयं सेवक को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की, स्वच्छता शपथ लेने के बाद पी०आर०डी० स्वयं सेवक के द्वारा टेका रोड एवं ल्याली रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वयं सेवकों के द्वारा एकत्रित कूडे को नगर पालिका परिषद के पौडी के वाहनों द्वारा निस्तारण हेतु ले जाया गया।परसुंडाखाल में आयोजित कार्यक्रम में पी.एम. स्वजल दीपक रावत, स्कूली छात्र छात्राएं तथा कंडोलिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रवीन बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पाबौ भगवान गुसांई, खेल प्रशिक्षक संजय सहित शुभम, मो० शाहरूख अहमद, सचिन, अशोक, गौरव, भूपेन्द्र, अमन, अमित सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *