Tue. May 20th, 2025

स्मार्ट सिटी के तहत 10 इलैक्ट्रिक बसों का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

 

देहरादूनःस्मार्ट सिटी के तहत सीएम धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से 10 इलैक्ट्रिक बसों का विस्तारित मार्ग आईएसबीटी से मालदेवता एवं आईएसबीटी से सहसपुर रोड के संचालन का झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। सीएम धामी ने बस में टिकट लेकर घंटाघर तक यात्रा भी की।

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून में पहले से ही किया जा रहा है। उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी, जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि इन बसों के आवागमन की समयावधि की जनता को जानकारी हो।

सीएम धामी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत अब जो 30 इलैक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही है, इससे देहरादून के विभिन्न यात्रा मार्गों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यात्रियों को आवागमन के लिए सहज एवं सरल सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। ग्रीन एवं क्लीन सिटी के लिए भी इन बसों के संचालन से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *