सीएम ने किया ‘सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र’का लोकार्पण,कांग्रेस का विरोध
देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सेलाकुई में ‘‘सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र’’ का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्र के डायरेक्टर निपेंद्र चौहान ने सगन्ध केंद्र की उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोश,विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी शामिल हुए।
सीएम के सेलाकुई पहुंचने की खबर लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी सात सूत्रीय मांगों जिनमें शीशम बड़ा कूड़ाघर को लकर थी कि उसे हटाया जाए वहीं दूसरी मांग थी कि औद्योगिक इकाइयों में 70 फीसद स्थानीय निवासियों को रोजगार दिया जाए इसी के साथ सेलाकुई में पथ प्रकाश की व्यवस्था शुरू की जाए,सेलाकुई में 3 वर्षों से बंद पड़ा शौचालय खोला जाए,नगर क्षेत्र सेलाकुई में ठप पड़ी पेयजल योजना को शुरू किया जाए,.सेलाकुई क्षेत्र में संचालित अवैध शराब बिक्री केंद्रों को तुरंत बंद किया जाए,सेलाकुई बाजार को जाम से मुक्त कराने के लिए ठोस पहल की जाए। अपनी मांगों को लेकर काग्रेस कार्यकर्ता सत्येन्द्र चौक पर पहुंच गये और जैसे ही सेलाकुई में सीएम के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।