आयोग सख्त, मंदिरों में प्रवेश करने से कोई रोके तो करें मुकदमा दर्ज
देहरादून : पिछले दिनों उत्तरकाशी के एक मंदिर में दलित युवक की मंदिर में प्रवेश करने पर करी गई पिटाइ्र के बाद उत्तराखण्ड अनुसूचित आयोग ने अपने तेवर तल्ख करते हुये कहा कि अब कोई मंदिरों में प्रवेश करनक से रोके तो मुकदमा दर्ज कराया जाये। आपको बता दें कि उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि मंदिरों में अनुसूचित जाति के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की घटनाओं पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए।
आयोग ने ऐसी घटनाओं को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में दलित युवक के साथ मारपीट की घटना के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग की सचिव कविता टम्टा ने सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए आदेश में कहा कई धार्मिक स्थलों में जातीय आधार पर प्रवेश प्रतिबंधित किया जा रहा है। शासन इस तरह के सभी धार्मिक स्थलों को चिन्हित करे।
ऐसे धार्मिक स्थल पर यदि किसी वर्ग विशेष को प्रवेश से वंचित किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा जानकारी मिली है,अब भी कई धार्मिक स्थलों में जातीय आधार पर प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। इस तरह के मामले सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।