Sat. Apr 12th, 2025

CM घोषणाओं से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करें पूर्ण : अनुसचिव

चम्पावत : मा0 मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता से कार्य करना सुनिश्चित करें। जिन घोषणाओं में बजट स्वीकृत हो चुका है, उन्हें शीघ्रता से शुरू किया जाये। जिन घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु डीपीआर की आवश्यकता है, उनकी समय से डीपीआर तैयार करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाये।बुधवार को मा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने मा0 मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत पेयजल, क्रीड़ा, युवा कल्याण, सूचना, पशुपालन, लोनिवि, उद्योग आदि विभिन्न विभागों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की आदर्श चंपावत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब मा०मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई जनपद की समस्त घोषणाओं को ससमय धरातल पर उतरा जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जो घोषणाएं पूर्ण होने के कगार पर हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाये। तथा जो घोषणाएं पूर्ण हो गई है उनकी लोकार्पण हेतु सूची तैयार करें।सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को उच्च प्राथमिकता में लेते हुए उनसे संबंधित विकास कार्यों को बेहतर गुणवत्ता और पारदर्शिता से संपादित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि इस संबंध में कार्यदायी संस्था के निर्माण व उसमें किसी तरह के भूमि हस्थानांतरण के संबंध में अन्तर्विभागीय स्तर से जो भी समन्वय किया जाना हो उन सभी प्रक्रियाओं को तत्काल पूर्ण करें तथा इस संबंध में यदि शासन स्तर से कोई अनुमोदन किया जाना हो तो इसमें कार्यवाही तत्काल अवगत कराए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के जो कार्य वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित अथवा रुके हुए हैं, संबंधित विभाग वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वन भूमि के प्रस्तावों को तैयार करते हुए शासन व नोडल स्तर पर प्रेषित कर स्वयं पहल करते हुए इन प्रस्तावों को स्वीकृत कराए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित सभी विभागों को जनपद स्तर से लंबित घोषणाओं में शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत प्रशासन श्रीमती ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *