Fri. Nov 22nd, 2024

विवादित बयानःभगवान कसम….गंदे कपड़ों में लड़कियां शूर्पणखा लगती हैं: कैलाश विजयवर्गीय

देश की सत्तसीन सरकार भाजपा के नेता अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ‘‘गंदे कपड़े’’ पहनने वाली लड़कियां भारतीय महाकाव्य रामायण की एक राक्षसी शूर्पणखा की तरह दिखती हैं।

भाजपा के इस बड़े नेता का नाम कैलाश विजयवर्गीय है, जिन्हें पार्टी ने फिलहाल महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी हुई है। विजयवर्गीय ने भगवान हनुमान और महावीर की जयंती के अवसर पर इंदौर में आयोजित एक धार्मिक समारोह में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब मैं रात में बाहर जाता हूं और युवाओं को नशे में देखता हूं, तो उन्हें शांत करने के लिए मुझे पांच-सात थप्पड़, देने का मन करता है।

मैं सच कह रहा हूं, भगवान की कसम।भाजपा नेता ने आगे कहा कि और लड़कियां ऐसे गंदे कपड़े पहनती हैं… हम महिलाओं को देवी मानते हैं… उनमें इसका कोई निशान नहीं है। वे शूर्पणखा जैसी दिखती हैं,भगवान ने तुम्हें अच्छा शरीर दिया है ,अच्छे कपड़े पहनो कृपया अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। मैं बहुत चिंतित हूं, बच्चों में आप संस्कार डालिए। आपको बता दें कि रामायण के लोकप्रिय संस्करणों में शूर्पणखा राक्षस राजा रावण की बहन है।

उन्हें एक बदसूरत और कामुक प्राणी के रूप में दर्शाया गया है जो भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण को लुभाने की कोशिश करती है। जब वे उसके प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं, तो वह उन पर हमला करती है और लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं।विजयवर्गीय की टिप्पणियों पर विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है तो वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *