डीएमके नेता ए राजा का विवादित बयान,कहा हिंदू धर्म दुनिया के लिए खतरा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए बयान को लेकर विवाद अब तक जारी है। इस विवाद के बाद डीएमके नेता भी विवादित बयान दिए जा रहे है। ए राजा के बिगड़े बोल पर अब भी लगाम नहीं लग रही है। ए राजा इस मामले पर बवाल लगातार बढ़ाए जा रहे है। सनातन धर्म पर हेट स्पीच लगातार दी जा रही है।सनातन धर्म की एड्स और कुष्ठ रोग से तुलना किए जाने के बाद अब एक टीवी कार्यक्रम में ए राजा ने सनातन धर्म को दुनिया के लिए खतरा बताया है।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जाति नाम की वैश्विक बीमारी दुनिया भर में फैली हुई है जिसका कारण भारत है। जाति के नाम पर लोगों को बांटा गया। इसका सामाजिक भेदभाव के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता है।बता दें कि इस बयान का वीडियो तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में ए राजा कहते दिख रहे हैं कि भारत जातियों के नाम पर वैश्विक बीमारी का कारण है। जाति के नाम पर हिंदू धर्म का प्रचार हो रहा है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
अन्नामलाई ने साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने हिंदू धर्म के संबंध में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम सांसद ए राजा की कथित टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा। अन्नामलाई ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर राज्य में लोगों के बीच विभाजन पैदा करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि द्रमुक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा ने अपनी पार्टी द्वारा की गई गलतियों के लिये सनातन धर्म को दोषी ठहराने की ‘‘धृष्टताष् की। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ द्रमुक सांसद राजा ने हिंदू धर्म को भारत और दुनिया के लिए खतरा बताया है। द्रमुक तमिलनाडु में जातियों के बीच विभाजन और नफरत का प्रमुख कारण है।
पहले भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से की थी। एक बयान में ए राजा ने कहा कि ‘सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।’ गौरतलब है कि इससे पहले दो सितंबर को डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके बयान पर काफी बवाल हुआ था। इस बयान की देश भर में आलोचना की गई है। इस बयान के बाद बीजेपी नेता अमिल मालवीय ने भी ट्वीट कर उनके बयानों की निंदा की थी।