Sat. Nov 23rd, 2024

माता सीता को लेकर श्विराज सरकार के मंत्री का विवादित बयान

भोपाल: मध्यप्रदेश में श्विराज चौहान सरकार के शिक्षा मंत्री डा0मोहन यादव ने सीता माता को लेकर एक बयान दिया जिसे लेकर साशल मीडिया पर हल्ला बरपा है। आपको बता दें कि उज्जैन के नागदा में कारसेवक सम्मान समारोह में मोहन यादव ने माता सीता को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

vedio source :IBC24

उस सीता माता के बच्चों को जंगल में जन्म लेना पड़े,वह माता इतने कष्ट के बावजूद भी पति के प्रति कितनी श्रद्धा करती है कि वह कष्टों को भूल कर भगवान राम के जीवन की मंगल कामना करती है। भगवान राम के गुणों को बताने के लिए उन्होंने बच्चों को भी संस्कार दिए। डा0 यादव ने उनके धरती में समाने को लेकर भी बात कही और बोले कि ‘‘आज की भाषा में इसे आत्महत्या कहा जाता है’’। सोशल मीडिया पर मंत्री जी का बयान वायरल होने के बाद चारों तरफ उनकी किरकरी हो रही है। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है।

मोहन यादव ने कहा कि ‘‘कार्यक्रम कारसेवकों के त्याग और संकल्प के सम्मान का था। इसलिए राम राज्य को लेकर मैंने कुछ बात कही। इसके मूल में राम,सीता का त्याग और प्रेम था। राम राज्य के लिए क्या-क्या त्याग करना पड़े, कष्ट उठाने पड़े, यह बता रहा था। मेरी बात को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *