Fri. Nov 22nd, 2024

फिर डरा रहे कोरोना वायरस के आंकड़े!सामने आये 1134 नये मामले

नयी दिल्ली : साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। इस महामारी ने पूरी दुनिया के देशों की अर्थव्यव्सथा को 10 साल पीछे धकेल दिया। करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई और लाखों लोग बचे लेकिन शरीर पूरी तरह से कमजोर हो गया। महामारी में लगे लॉकडाउन के कारण न जाने कितने लोग भूख से मर गये और घर जाने की आस में न जाने कितनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोरोना वायरल की दूसरी वेब इतनी भयानक की थी शमशाम में लाशें बिछ गयी। मरने वालों की संख्या की गिनती करना अस्पतालों के लिए मुश्किल हो गयी थी। साल 2020.2021 की वो भयानक समय भारत कभी नहीं भूल सकता हैं। अब एक बार फिर से देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक.एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनरूमिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *