Sat. Nov 23rd, 2024

शहर में घर छोड़कर झील में रहता है कपल, वापस जाने को तैयार नहीं

हर किसी की अपनी ज़िंदगी में सुकून की अपनी परिभाषा होती है। कोई पहाड़ों की गोद में बैठकर प्रकृति के साथ रहकर सुकून ढूंढता है तो कोई दूर तक फैले हुए पानी को देखकर अपने दिल को शांत कर लेता है। हालांकि ऐसा थोड़े दिन करने के बाद लोग अपनी दिनचर्या में वापस लौट आते हैं लेकिन एक कपल ने अपने सुकून के लिए रहने का इंतज़ाम ही झील में कर लिया है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुतबिक 27 साल की सराह स्पिरो और उनके ब्वॉयफ्रेंड 40 साल के ब्रैंडन जोंस ने शहर में लिया हुआ अपना घर छोड़कर झील पर बसेरा बना लिया है। अप्रैल, 2021 से वो एक छोटे से घर में पानी के ऊपर ही तैरते रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि यहां से वे वापस भी नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि ये उनके लिए फायदे का सौदा है।

पानी पर तैरते घर में रहता है कपल

बढ़ते हुए घर के किराये को देखते हुए लोग अच्छी लाइफस्टाइल पाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। हर किसी का इसके लिए अपना तरीका है। एक ऐसे ही बुद्धिमान कपल ने सालाना खर्चा बचाने के लिए किराये का फ्लैट छोड़कर छोटे से फ्लोटिंग केबिन में शिफ्ट होना सही समझा। साल 2021 में ही सराह और ब्रैंडन जोंस ने नॉर्थ कैरोलिना की फॉन्टना लेक पर एक वन बेडरूम की हाउस बोट में शिफ्ट हो गए। दिलचस्प बात ये है कि यहां रहते हुए उन्हें सालभर का किराया उतना पड़ता है, जितना वे हर महीने दे दिया करते थे।

खर्चा बचता है, तो क्यों जाएं?

कपल का कहना है कि उन्हें 22 लाख रुपये सालाना का फायदा हो रहा है और अपनी मनपसंद जगह पर रह भी रहे हैं। वे जहां हर महीने ढाई लाख रुपये घर का किराया देते थे, वहीं अब ये उनका सालभर का खर्चा है। उन्होंने हाउसबोट खरीदने के बाद करीब 24 लाख रुपये लगाकर इसे रेनोवेट किया। अब कपल अपनी पसंदीदा जगह पर कम खर्चे में रह रहा है और वापस नहीं जाना चाहता। हालांकि यहां पर चीज़ें थोड़ी दूर हैं। कई बार तापमान भी गिर जाता है लेकिन उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है।

Sources: News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *