Fri. Nov 22nd, 2024

अलग-अलग समुदाय के युगल प्रेमी शादी करने पहुंचे कोर्ट, जमकर बवाल

देहरादून: एक तरफ लव जेहाद दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखण्ड में सख्त धर्मांतरण कानून इन सबके बीच एक नया रास्ता निकालते हुऐ अलग-अलग समुदाय के युगल प्रेमी ने धर्म परिवर्तन करने की शर्त पर विवाह के अदालत में अर्जी दी । नियत तिथि पर जब जब युगल प्रेमी कोर्ट पहुंचा तो वहां पर लड़की पक्ष के लागों नेएतराज लगाकर जमकर हंगामा किया। देखते देखते दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गये जिससे स्थििति नाजुक होती देखा भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सारा मामला राजधानी के पटेलनगर थाना क्षेत्र का है जहां अलग.अलग समुदाय के युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे तो कोर्ट परिसर में बवाल हो गया। खबर है कि युवती के परिजनों ने कोर्ट में आपत्ति लगा दी थी । जब प्रेमी युगल कोट्र से बाहर निकला तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आए गए। दोपहर से शाम तक कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 30 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है फिलहाल तब तक प्रेमी युगल पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। पुलिस के अनुसार, माजरा निवासी समुदाय विशेष की युवती के परिजनों ने एक महीने पहले पटेलनगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद पुलिस ने युवती और उसके साथ एक युवक को थाने बुला लिया। पता चला कि दोनों प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं।

दोनों के बयान दर्ज कर उन्हें भेज दिया गया। इस बीच प्रेमी युगल ने एसडीएम कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने का प्रार्थनापत्र दे दिया। दोनों ने कहा था कि वे शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। कोर्ट ने शादी के लिए 23 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की थी। जब प्रेमी युगल शादी करने एसडीएम कोर्ट पहुंचा। तभी पता चला कि युवती के परिजनों ने वहां आपत्ति दाखिल कर दी है।

ऐसे में कोर्ट ने मामले के निस्तारण के लिए 30 दिसंबर की तारीख दे दी। एसडीएम सदर कोर्ट से प्रेमी युगल बाहर निकला तो युवती पक्ष के लोग हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद वहां दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच गए। दोनों समुदायों के लोगों में बहस हो गई। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई। सूचना पर वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई नहीं माना। इस बीच एक युवक से दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। देर रात तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

वहीं एसपी सिटी का कहना है कि शादी को लेकर दोनों पक्षों ने हंगामा किया था। लिहाजा कोर्ट के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई थी वहीं युगल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
सरिता डोबाल,एसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *