Sat. Apr 19th, 2025

घर में सो रहे दंपती की बेरहमी से हत्या

भले ही शासन प्रशासन अपराधों पर लगाम लगाने की बात करता हो लेकिन एक के बाद एक हो रहे अपराधों से ये बात साबित हो जाती है कि कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है। अभी गाजियाबाद के मोदीनगर से से नृशंस हत्या कर शव के टुकड़े करने का मामला सामने आया है तो वही इसी राज्य में दंपति की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बदायूं जिले में दातागंज कोतवाली इलाके के गांव लहडोरा में रात सोमवीर (40) और उनकी पत्नी खुशबू (35) की घर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अपने घर में सो रहे दंपती की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवीर का भाई सुबह जब उठा तो उसने अपने भाई और भाभी के शव चारपाई पर पड़े देखे।

आज गुरुवार सुबह उसने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी जिस पर प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा,एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव,सीओ कर्मवीर सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उदयवीर के बताने के आधार पर सोमवीर के चाचा अमर सिंह और चचेरा भाई सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उसका आरोप है कि जमीन को लेकर चाचा और चचेरे भाई ने सोमवीर की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि हत्या का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है जांच अपनी दिशा में चल रही है जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा बहरहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *